जनजीवन ब्यूरो / पटना : वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस का ऑफर मिला है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने सहनी को ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सहनी कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. बता दें कि रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को अपनी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया है. नीतीश कुमार ने बीजेपी के लिखित निवेदन पर राज्यपाल फागू चौहान से सिफारिश की थी, जिसे सोमवार को स्वीकार कर लिया गया है. इसके बाद मुकेश सहनी अब मंत्री पद पर नहीं रहे हैं.
वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था. उनकी पार्टी से 53 प्रत्याशी मैदान में थे. हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. चुनाव के दौरान ही सहनी ने बीजेपी पर तीखे हमले किये थे. निषादों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने की मांग उठायी.
इधर, भाजपा ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा कर दी. यह सीट वीआइपी की सीटिंग रही है. तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच 23 मार्च को वीआइपी के तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो गये. विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी में वीआइपी विधायक दल के विलय को मान्यता दे दी. इसके बाद मुकेश सहनी को नीतीश कैबिनेट से बाहर कर दिया गया था.