जनजीवन ब्यूरो य नई दिल्ली : बाबा रामदेव हरियाणा के करनाल में एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल पर भड़क गए. पत्रकारों ने पेट्रोल की कीमतों व मंहगाई पर सवाल किया था. बाबा के भड़कने की घटना पर लोग पंतजलि के बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर Boycottpatanjali काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. बताया जा रहा है कि बुधवार को
कार्यक्रम में पत्रकारों ने पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर सवाल पूछा था. जिस पर उन्होंने गुस्सा दिखाया था. अब लोग उनकी कंपनी पंतजलि पर अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं. पंतजलि के बहिष्कार की बात कर रहे हैं.
बाबा ने पत्रकारों को दी धमकी
कार्यक्रम में एक पत्रकार ने बाबा से पूछा था कि कांग्रेस के टाइम में आपने कहा था कि आपको 40रुपये लीटर तेल वाली सरकार चाहिए या महंगे तेल वाली सरकार चाहिए. अब देश में बीजेपी की सरकार है और दिन प्रतिदिन तेल के दाम बढ़ रहे है. आज पेट्रोल और डीजल 100 रुपये के पार पहुंच गया है. इस पर बाबा रामदेव भड़क गए और बोले हां मैंने यह बोला था अब बताओ मैं क्या करूं और पत्रकारों से तू- तू मैं- मैं करने लगे.
पत्रकार ने बाबा रामदेव से यह भी पूछा गया था कि आपने यह भी कहा था कि LPG सिलेंडर 300 रुपए में मिला करेगा? इस पर बाबा ने जवाब दिया था-अब चुप हो जा, नहीं हो ठीक नहीं होगा.
बाबा अपने दोस्त महाराज अभेदानंद से मिलने पहुंचे थे
बता दें कि बाबा रामदेव बुधवार को करनाल शहर के बांसो गेट स्थित एसबी मिशन स्कूल की शाखा अभेद शक्ति सदन में अपने दोस्त महाराज अभेदानंद से मिलने पहुंचे थे. इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से बाबा रामदेव का स्वागत किया गया. तभी बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत की. एक मीडियाकर्मी ने उनसे महंगाई पर सवाल पूछ लिया, तो पहले बाबा ने टालने की कोशिश की. फिर बाद में भड़क उठे.