जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : देश में हर रोज बढ़ते हुए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी ईंधन की कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने भारत के पड़ोसी देशों से पेट्रोल के दामों की तुलना करते हुए कहा है कि मौजूदा केंद्र सरकार देश को लूटने का काम कर रही है। पेट्रोल की बढ़ती राहुल ने हैशटैग महंगाई मुक्त भारत के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है- भारतीय रुपए में पेट्रोल के रेट, अफगानिस्तान- 66.99, पाकिस्तान- 62.38, श्रीलंका- 72.96, बांग्लादेश- 78.53, भूटान- 86.28, नेपाल- 97.05, भारत- 101.81
देश में बीते कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं, बीते दस दिन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में छह रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। वहीं रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ गई हैं। इसको लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार विरोध दर्ज कराया जा रहा है। राहुल गांधी इसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर भी लिख रहे हैं। बीते कई दिनों से राहुल करीब-करीब हर रोज ही ट्विटर पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लिख रहे हैं। पेट्रोल कांग्रेस कर रही प्रदर्शन बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी भी गुरुवार से देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी अपनी पार्टी के सांसदों के साथ शामिल हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हम देशभर में पेट्रोल-डीजल, एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जैसे ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे, दाम में बढ़ोतरी की जाएगी। हम मांग करते हैं कि ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। आम आदमी को ईंधन में बढ़ोतरी से क्या दिक्कत होती है यह सरकार उसे समझ नहीं सकती है।