जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को NEET PG मॉपअप राउंड को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने सरकार को 146 नई सीटों के लिए विशेष काउंसलिग को आयोजित कराने का निर्देश जारी किया है।
छात्रों को काउंसलिंग में शामिल होने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता छात्रों को निर्देश दिया कि वह 146 नई सीटों के लिए विशेष काउंसलिंग में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। ये ऐसे छात्र हैं जिन्होंने राज्य या अखिल भारतीय कोटा की सीटों पर दूसरे राउंड की काउंलसिंग में भाग लिया था। एमसीसी की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार ये छात्र पहले 146 सीटों पर होने वाले मॉपअप राउंड में हिस्सा नहीं ले सकते थे। इस कारण इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की थी।
72 घंटों में जारी करें नया नोटिस
कोर्ट ने परीक्षा प्राधिकरण को नई अधिसूचना जारी करने के 24 घंटे के भीतर छात्रों से विकल्प आमंत्रित करने और विकल्प देने के लिए कट-ऑफ समय के 72 घंटे के भीतर प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस प्रक्रिया के बाद एक मॉपअप राउंड का आयोजन हो और इसे 72 घंटों के भीतर पूरा करना चाहिए।