जनजीवन ब्यूरो / शिमला । आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में आप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा राज्य में अपना मुख्यमंत्री बदलने की योजना बना रही है। मंडी में बुधवार के रोड शो के बाद आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पार्टी के सफल रोड शो के बाद भाजपा संयम खो बैठी है और सीएम जयराम ठाकुर को हटाने की योजना बना रही है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा हाईकमान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को ‘हॉट सीट’ पर बिठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी अक्षमता के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
ADVERTISEMENT