जनजीवन ब्यूरो / अनंतपुरा । पीपल्स फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों के लिए दो दिवसीय मेगा आयुर्वेदिक हेल्थ कैंप के साथ सिम्पोजियम कम ओपीडी और निशुल्क दवा वितरण एवं योग शिविर का आयोजन संपन्न |
आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों और उनके परिजनों के जीवन शैली से उपजे रोगों जैसे हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायराईड एवं सामान्य रूप से पाए जाने वाले अन्य रोगों का स्वास्थ्य परिक्षण करने और आयुर्वेद को जन प्रिय बनाने के अपने लक्ष्य की दिशा में अतुलनीय प्रयास करते हुए गैर सरकारी संगठन पीपल्स फाउंडेशन ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के साथ मिलकर सीआईएसएफ के सहयोग से सीआईएसएफ के ही बहरोड़ अनंतपुर स्थित महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय मेगा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, निशुल्क दवा वितरण एवं योग शिविर का आयोजन किया|
विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में सीआईएसएफ के 12वीं आरक्षित वाहिनी और ट्रेनिंग सेंटर के करीब तेरह सौ से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों और चार सौ से ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) के वरिष्ठ डॉक्टरों और जूनियर चिकित्सकों की पांच विभिन्न टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और निशुल्क दवाई प्रदान की । इस मेगा शिविर में ओपीडी के साथ एक लाइव सिम्पोजियम का भी आयोजन किया गया जिसमे डाक्टरों ने इन सुरक्षा कर्मियों को जीवन शैली और उनके दुरपयोग से उपजे विभिन्न रोगों की रोकथाम और इलाज के बारें में परामर्श दिया |
इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन एआईआईए के वरिष्ठ डाक्टरों, विशेषज्ञों, शोधार्थियों और फार्मासिस्ट की विशाल टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया ।
इस शिविर का उद्घाटन एआईआईए के प्रोफ़ेसर डॉक्टर पी के प्रजापति, डॉक्टर राजगोपाला एस, प्रोफेसर डॉक्टर मूंजूसा राजगोपाला और सीआईएसएफ के 12वीं आरक्षित वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट एम. के. वर्मा, एमपीआरटीसी के डिप्टी कमांडेंट सी एल वर्मा और पीपल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष वी एन झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के 12वीं आरक्षित वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट एम. के. वर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा की, आज समय की मांग है की समग्र स्वास्थ्य पर जोर दिया जाय और आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचा कर एक सुरक्षित, स्वस्थ और प्रसन्न समाज का निर्माण किया जाय । श्री एम. के. वर्मा ने इस आयोजन के लिए पीपल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री वी एन झा और उनकी टीम को धन्यवाद दिया |
चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर एआईआईए के वरिष्ठ डॉक्टर पी के प्रजापति ने कहा की वर्तमान समय में हमे अपने जीवन शैली पर अत्यधिक ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि इस पर ध्यान ना देने की वजह से ही हम अनेक बीमारियों के चपेट में आ रहे है और आयुर्वेद व्यक्ति की जीवन शैली को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकता है |
एआईआईए के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर राजगोपाला एस ने इस अवसर पर कहा की इस तरह के और भी स्वास्थ्य शिविर दिल्ली और एनसीआर में नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह लगाये जा सकते हैं, ऐसा एआईआईए ने निर्णय लिया है
पीपल्स फाउंडेशन के प्रेसिडेंट वी एन झा ने अपने उद्बोधन में सीआईएसएफ और एआईआईए को धन्यवाद देते हुए कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति और जीवन का विज्ञानं है जो व्यक्ति को स्वस्थ, निरोग, सुखी एवं प्रसन्न रखने का आश्वासन देता है| झा ने कहा की कोविड महामारी के दौरान आयुर्वेद का होलिस्टिक ट्रीटमेंट हर खासोआम के लिए सुरक्षा कवच का काम किया और देश एवं दुनिया में अपनी उपयोगिता और विश्वनीयता फिर से सिद्ध कर दी|
इस चिकित्सा शिविर में सुरक्षा बल के जवानों और कर्मियों की भारी मौजूदगी दर्ज की गई और उनमें तथा उनके परिजनों में अभूतपूर्व उत्साह भी देखा गया।
एआईआईए के डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीमों ने आयुर्वेद के मौलिक सिद्धांतो के अनुरूप हर एक रोगी का विधिवत परीक्षण और काउंसिल किया और साथ में महीने भर की दवा भी निशुल्क प्रदान की ।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट श्री एम. के. वर्मा और डिप्टी कमांडेंट श्री सी एल वर्मा ने एआईआईए के वरिष्ठ डाक्टरों प्रोफेसर पी के प्रजापति, डॉक्टर राजगोपाला, डॉक्टर रमाकांत यादव और पीपल्स फाउंडेशन के प्रेसिडेंट वी एन झा और महासचिव राजीव कुमार के साथ मिलकर सीआईएसएफ के प्रांगण में गिलोय के सौ पौधे और कदम, जामुन, नीबू के करीब सतर औषधीय पौधों का रोपण किया।
इस मेगा शिविर के समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डिप्टी कमांडेंट सी एल वर्मा ने कहा कि एआईआईए के वरिष्ठ डॉक्टर, शोधार्थी और उनकी चिकित्सा टीम एवं पीपल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष वी एन झा, महासचिव राजीव कुमार और उनकी पूरी टीम का दिल की गहराईयों से धन्यवाद देता हूँ | उन्होंने एमपीआरटीसी के सुरक्षाकर्मियों और अपने सहयोगी अधिकारियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि उनके उत्साह और कार्यक्षमता के बिना इसे आयोजित करना असंभव था |
इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमे एमपीआरटीसी के अधिकारियों एवं जवानो ने अपने कला कौशल से समा बाँध दिया |