जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भारतीय रेल हर रोज करीब ढाई करोड़ मुसाफ़िरों को मंजिल तक पहुंचाती है। बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया में चौथे नंबर पर आती है और 114।500 किलोमीटर के ट्रैक के साथ दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे लाइन्स में से एक है। देशभर के 7000 स्टेशनों से रेलवे की करीब 15 हजार पैसेंजर ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें रेलवे को कमाई देने के मामले में राजधानी दिल्ली का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे आगे है। इस स्टेशन से हर साल करीब 3।67 करोड़ लोग ट्रेन पकड़ते हैं और रेलवे को इनसे सालाना करीब 2400 करोड़ रुपये कमाई होती है।
कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन दूसरे नंबर पर आता है। यहां से साल भर में 1330 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। हालांकि यहां से ट्रेन पकड़ने वाले मुसाफिरों की संख्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 3 करोड़ ज़्यादा है। हावड़ा से सालाना 6.57 मुसाफिर ट्रेन लेते हैं। यात्रियों से कमाई के मामले में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन तीसरे नंबर पर है। यह रेलवे को हर साल 940 करोड़ रुपये कमाकर देता है।
इस क्रम में चौथे नंबर पर राजधानी दिल्ली का हजरत निजामुद्दीन स्टेशन आता है। यहां से रेलवे को सालाना 900 करोड़ रुपये की कमाई होती है, जबकि सिकन्द्राबाद स्टेशन 830 करोड़ की कमाई के साथ पांचवें पायदान पर है।
वहीं मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 755 करोड़ की कमाई के साथ छठे नंबर पर है। मुंबई का ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस 752 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर है। गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन आठवें पायदान पर है और यह मुसाफिरों से 705 करोड़ की कमाई करता है। जबकि बेंगलुरू का SBC स्टेशन 650 करोड़ की कमाई करता है और नौवें नंबर पर है। यात्रियों से कमाई करने वाले टॉप 10 स्टेशनों में पूना दसवें नंबर पर है और यह हर साल मुसाफिरों से 640 करोड़ कमा लेता है।
बिहार का पटना जंक्शन भी कमाई के मामले में अब पीछे नहीं रहा है। पटना जंक्शन की सालाना कमाई 4.36 अरब तक पहुंच गई है। दानापुर स्टेशन की 2.01 अरब और मुजफ्फरपुर जंक्शन की कमाई 1.77 अरब दर्ज की गई है। 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 का आंकड़ा जारी कर राजीव रंजन कुमार (ओएस, पीसीएम, पूर्व मध्य रेलवे) ने इसकी जानकारी दी। स्टेशनों में सोनपुर मंडल के छह स्टेशन, दानापुर मंडल के छह स्टेशन और समस्तीपुर मंडल के आठ स्टेशनों को शामिल किया गया। कमाई के मुताबिक दरभंगा जंक्शन 7वें स्थान पर है, समस्तीपुर जंक्शन 9वें स्थान, बरौनी जंक्शन 12वें स्थान, सहरसा जंक्शन 13वें स्थान, पाटलिपुत्र जंक्शन 14वें, हाजीपुर जंक्शन 15वें स्थान, बापूधाम मोतिहारी जंक्शन 19वें स्थान, खगड़िया जंक्शन 20वें स्थान, जयनगर जंक्शन 25वें, बगहा जंक्शन 28वें और नरकटियागंज 30वें स्थान पर है।