जनजीवन ब्यूरो / आंगलोंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार बृहस्पतिवार को कई शांति पहलों का जिक्र करते हुए ‘डबल-इंजन’ सरकार के लाभों के बारे में बात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”जिन राज्यों में डबल इंजन वाली सरकार है, वहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से काम हो रहा है। असम और मेघालय के बीच बनी सहमति दूसरे मामलों को भी प्रोत्साहित करेगी। इससे इस पूरे क्षेत्र के विकास की आकांक्षाओं को बल मिलेगा।”
पीएम नरेंद्र मोदी जिन्होंने असम के कार्बी आंगलोंग जिले में कई स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा से संबंधित परियोजनाओं की नींव रखी। हाल ही में असम के 23 जिलों और क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों से सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (AFSPA) को हटाने का परिणाम था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्बी आंगलोंग के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ नामक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से आज सीमा से जुड़े मुद्दों का समाधान खोजा जा रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा, ”असम और मेघालय के बीच हाल ही में हुआ समझौता दूसरों को भी प्रोत्साहित करेगा।” पीएम मोदी ने कहा, ”पिछले साल, कार्बी आंगलोंग के कई संगठन शांति और विकास के संकल्प में शामिल हुए। बोडो समझौते ने 2020 में स्थायी शांति के लिए नए दरवाजे खोले हैं।” पीएम मोदी ने दीफू में एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पश्चिम कार्बी आंगलोंग में एक डिग्री कॉलेज और कोलोंगा में कृषि महाविद्यालय की भी आधारशिला रखी। उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी थे।
अपने दौरे में पीएम मोदी ने 7 नए कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया। वहीं, दीफू में आयोजित रैली के दौरान पीएम मोदी ने असम के लोगों से कहा कि डबल इंजन की सरकार, जहां भी हो वहां सबका साथ, सबका विकास की भावना से काम करती है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार डबल विकास कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते आठ सालों में प्रदेश में हिंसा के मामलों में 75 फीसदी तक की कमी आई है।
गोलियों की जगह तालियां
पीएम मोदी ने कहा कि यह विकास का ही कमाल है कि जहां पहले गोलियों की आवाज सुनाई देती थी अब वहां तालियों की आवाज आ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि, आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, बीते साल सितंबर में कार्बी आंगलोंग के अनेक संगठन शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का कदम उठा चुके हैं।
युवाओं को मिलेगा अवसर
असम के दीफू में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज यहां 1,000 करोड़ रूपए का शिलान्यास किया गया है। ये सारे संस्थान यहां के युवाओं को नए अवसर देने वाले हैं। आज जो शिलान्यास हुआ है वे सिर्फ इमारत का शिलान्यास नहीं है, बल्कि मेरे नौजवानों का शिलान्यास है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि, मैंने आपकी समस्याओं को आपके ही परिवार के सदस्य के रूप में हर मुसीबत को समझने की कोशिश की है।
7 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन
असम में पीएम मोदी 7 कैंसर अस्पतालों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन हुआ और सात अन्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई और लोग मौजूद थे। बता दें, पीएम मोदी डिब्रूगढ़, बारपेटा, तेजपुर, जोरहाट, लखीमपुर, कोकराझार और दरांग में सात कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया। वहीं, पीएम मोदी ने कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी।