जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : इस बार मार्च से ही भीषण गर्मी पड़ रही, जिस वजह से पूरे देश में बिजली की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। सप्लाई पूरी करने के चक्कर में अब कोयला संकट खड़ा हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोयला के भंडार वाले राज्य जैसे- झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा आदि को छोड़ दें तो पूरे देश में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। अब इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान सामने आया है। power plant सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग शेयर की है, जिसमें बताया गया कि बिजली की मांग पीक पर है, लेकिन एक चौथाई से ज्यादा पावर प्लांट बंद पड़े हैं। साथ ही भीषण गर्मी की वजह से 16 राज्यों में 3-10 घंटे तक की बिजली कटौती हो रही है। कटिंग के साथ केजरीवाल ने लिखा कि देशभर में बिजली की भारी समस्या हो रही है। अभी तक दिल्ली में हम लोग किसी तरह से मैनेज किए हुए हैं। पूरे भारत में स्थिति बेहद गंभीर है। हम सबको मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने की जरूरत है। बिजली मंत्री ने कही ये बात वहीं दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ बिजली संयंत्रों में सिर्फ एक दिन के कोयले का भंडार बचा है। बिजली के लिए कोई बैकअप नहीं है। बिजली का भंडारण नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये हर दिन उत्पादित होती है, लेकिन कोयले का भंडारण हो सकता है। सामान्य परिस्थितियों में कोयले का स्टॉक लगभग 21 दिनों का होना चाहिए, इसके बावजूद एनटीपीसी दादरी और ऊंचाहार सहित कई बिजली संयंत्रों में एक दिन का स्टॉक बचा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा कोयला संकट रेलवे रैक की कमी के कारण है। पहले 450 रेलवे रैक उपलब्ध थे, अब इसे 405 रैक कर दिया गया है। संकट को टालने के लिए केंद्र द्वारा बेहतर समन्वय की आवश्यकता है। कोयला संकट पर बोले प्रह्लाद जोशी- देश में जरूरत का स्टॉक मौजूद, सरकार कर रही निगरानीकोयला संकट पर बोले प्रह्लाद जोशी- देश में जरूरत का स्टॉक मौजूद, सरकार कर रही निगरानी रेलवे ने उठाया ये कदम कोयला संकट को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, ताकी मालगाड़ियों को बाधारहित रूट उपलब्ध करवाया जा सके। रेलवे ने दावा किया कि वो आने वाले दिनों में रैक की संख्या को बढ़ाएगा।