जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । देशभर में भीषण गर्मी के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्वी भारत में गर्मी की बात करें तो आलम यह है कि दोपहर में घर से बाहर निकलना किसी बड़ी मुश्किल को दावत देने जैसा है। चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्म हवा के चलते आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। 28 अप्रैल को देश के 22 जगहों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। अहम बात यह है कि अभी अप्रैल का महीना चल रहा है और मई जून के प्रकोप का लोगों को अभी सामना करना है।
प्रयागराज में सबसे अधिक गर्मी है, यहां पारा सबसे अधिक दर्ज किया गया है। प्रयागराज में पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पूरे मध्य भारत में जबरदस्त लू का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है। चंदरपुर और दिल्ली के बी 2621 रास्ते तपती भट्टी बन गए हैं, इन रास्तों पर चलना किसी बड़ी मुसीबत को दावत देने जैसा है। यहां चिलचिलाती धूप और लू के चलते लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। ये जगहें सबसे गर्म ये जगहें सबसे गर्म सीओएमके के ब्लॉगर नटराजन ने देशभर में गर्म इलाकों के आंकड़ों को इकट्ठा किया है। उन्होंने जो आंकड़े साझा किए हैं उसके अनुसार चुरू, दिल्ली, श्री गंगानगर, आगरा, ग्वालियर, कानपुर, इलाहाबाद, खजुराहो, डाल्टनगंज, राजगढ़, दामोह, रतलाम, खरगोन, खांडवा, जलगांव, अकोला, वर्धा, ब्रह्मपुरी, कांडला पारा सबसे अधिक है, यहां धूप आग बरसा रही है और गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं। अगले 4-5 दिन लू के थपेड़े बढ़ सकते हैं अगले 4-5 दिन लू के थपेड़े बढ़ सकते हैं आने वाले 4-5 दिनों में यूपी, बिहार, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदश ,राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, हरियाणा, में 2 मई तक जबरदस्त गर्मी पड़ने का अनुमान है, साथ ही लोगों को भीषण लू झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नॉर्थवेस्ट भारत के हिस्सों में और मध्य भारत के हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर मिल सकती है राहत इन जगहों पर मिल सकती है राहत गौर करने वाली बात है कि मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 30 अप्रैल को पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में धूलभरी आंधी चल सकती है, जिससे कुछ जगहों पर छिटपुट हल्की बारिश भी हो सकती है। अगर बारिश होती है तो कुछ इलाकों में गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। लेकिन फिलहाल लोगों को जरूरत ना हो तो घर में ही रहने की सलाह है और जरूरत पड़ने पर बाहर सभी सावधानी बरतते हुए जाने की आवश्यकता है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, शहर में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।