जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : कश्मीर में आम लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। राउत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल किया है कि चुनाव में भाजपा कश्मीरी पंडितों का नाम लेकर वोट मांग रही थी लेकिन आज उनको सुरक्षा देने में नाकाम रही है। राउत ने कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने से हुए फायदे पर भी सरकार से सवाल पूछा है। संजय राउत शुक्रवार को संजय राउत ने कहा, आज कश्मीर में वही खराब हालात पैदा हो गए हैं जो 1990 के दशक में थे। भाजपा ने कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी की बात की और हिंदुत्व के नाम पर वोट हासिल किए। सरकार ने कश्मीरी पंडितों के घर वापसी की बात की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त किया गया। इसको लेकर कई बातें की गईं लेकिन 370 हटने के बावजूद वहां लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है।
राउत ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ आपात बैठक बुलाई। इससे लगता है कि सरकार कोशिश कर रही है लेकिन जमीन पर आज फिर वही स्थिति है जो 1990 में थी। सरकार को कश्मीर पर ध्यान देना चाहिए और कुछ कदम उठाने चाहिए। कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग बता दें कि हाल के दिनों में कश्मीर में आम लोगों पर हमले बढ़े हैं।
बीते कुछ दिनों में आतंकियों ने खासतौर से हिन्दुओं और कश्मीर में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाया है। बीते एक हफ्ते में लगातार कश्मीर में हत्याएं हुई हैं। जिससे कश्मीरी पंडितों और दूसरे राज्यों के लोगों के बीच एक खौफ का माहौल है और काफी संख्या में ये लोग घाटी छोड़ रहे हैं। हमलों को लेकर कश्मीरी पंडित लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है और इस ओर ध्यान देने के लिए कह रहा है।