जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भारत ने सोमवार को पाकिस्तान की टिप्पणियों पर करारा पलटवार किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताा अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव रखती है। पाकिस्ता न को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके साथ ही अरिंदम बागची ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के दो ‘पूर्व’ नेताओं की कथित विवादित टिप्पणियों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्रालय के बयानों को खारिज कर दिया।
ADVERTISEMENT