जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस की ओर से आज दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह किया जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज सुबह जब प्रदर्शन में शामिल होने जंतर मंतर की ओर जा रही थीं तो राहुल गांधी के एक समर्थक को देख उन्होंने अपनी कार रोक ली और उनको भी अपने साथ में ले गईं।
प्रियंका गांधी कांग्रेस और राहुल गांधी का एक समर्थक सोमवार को जंतर-मंतर की ओर जा रहा था, जहां उनकी पार्टी नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल के खिलाफ ईडी जांच का विरोध कर रही है। इस समर्थक ने अपने कपड़ों पर राहुलगांधी की तस्वीरें लगाई हुई थीं। प्रियंका की कार वहां से गुजरी तो उन्होंने कार रोकी और जब उन्हें पता चला कि ये शख्स उनके भाई राहुल गांधी का समर्थक है, तो वो उसको अपनी कार में बैठाकर जंतर-मंतर पर चल रहे प्रदर्शन तक ले गईं। राहुल से पूछताछ का आज चौथा दिन नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। आज, सोमवार को भी राहुल गांधी पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। आज उनसे पूछताछ का चौथा दिन है। राहुल गांधी से बीते हफ्ते भी लगातार तीन दिन तक ईडी ने पूछताछ की थी। वहीं राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में कांग्रेस की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली समेत देश के कई शहरों में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता विरोध दर्ज कराने के लिए जुटे हैं।