जनजीवन ब्यूरो / सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में उस वक्त प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, जब टिंबर ट्रेल रोपवे में केबर कार में सवार 11 लोगों के फंसने की खबर मिली। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हवा में केबल कार के अंदर पर्यटक फंसे हुए हैं। जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
दरअसल, अचानक चलते-चलते केबल कार रास्ते में रुक गई और फिर अटक गई, जिसके बाद उसमें बैठे यात्री घबरा गए। परवाणू डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि केबल कार सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से दो वरिष्ठ नागरिकों और चार महिलाओं समेत 11 लोग पिछले डेढ़ घंटे से केबल कार ट्रॉली में फंसे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। केबल कार के अंदर फंसे लोगों का वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पर्यटकों के साथ केबल कार ट्रॉली परवाणू टिम्बर ट्रेल पर हवा में फंसी है।
सोलन एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परवाणू टिम्बर ट्रेल (केबल-कार) में तकनीकी खराबी के कारण पर्यटक फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने के लिए एक और केबल कार ट्रॉली तैनात की गई। टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम और पुलिस टीम मौके पर तैनात है और स्थिति की निगरानी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सोलन के टीटीआर रिसोर्ट परवाणू में टेक्निकल फॉल्ट होने के कारण केबल कार बीते डेढ़ घंट के ज्यादा के वक्त से फंसी हुई है। सोलन विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने बताया कि जल्द सबको सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सेना की मदद ली जाएगी। आपको बता दें कि झारखंड के देवघर में ऐसा ही हादसा हो चुका है, जहां अप्रैल महीने में पहाड़ी पर रोपवे के अंदर कई श्रद्धालु करीब 2 दिन तक फंसे रहे थे। इस हादसे में 2 लोगों की मौत भी हो गई थी। लोगों को बचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था।