जनजीवन ब्यूरो / मैसूर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रतिष्ठित मैसूर पैलेस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा कि योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है। प्रधानमंत्री के साथ यहां सामूहिक योग प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए।
मोदी ने कहा, “यह पूरा ब्रह्मांड हमारे अपने शरीर और आत्मा से शुरू होता है। ब्रह्मांड हमसे शुरू होता है। और, योग हमें अपने भीतर की हर चीज के प्रति जागरूक बनाता है और जागरूकता की भावना पैदा करता है”।
प्रधानमंत्री ने कहा, “योग हमारे लिए शांति लाता है। योग से शांति केवल व्यक्तियों के लिए नहीं है। योग हमारे समाज में शांति लाता है। योग हमारे राष्ट्रों और दुनिया में शांति लाता है। और, योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है।”
राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मैसूर के शाही वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार और “राजमाता” प्रमोदा देवी, उपस्थित लोगों में शामिल थे।
गौरतलब है कि 2015 से, हर साल 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग” है।