जनजीवन ब्यूरो नई दिल्ली : अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भाजपा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम रोकने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज करा रही। उन्होंने कहा,‘हम एक पक्की ईमानदार पार्टी है, हमें डराने और हमारे काम में बाधाएं पैदा करने के उद्देश्य से इस तरह की रणनीतियां अपनाई जा रही हैं।’
सिसोदिया ने कहा कि पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भाजपा नेता मनोज तिवारी की शिकायत को खारिज कर दिया था, लेकिन नए उपराज्यपाल ने एसीबी जांच को मंजूरी दे दी है।
ADVERTISEMENT