जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार का दिल्ली में मंत्रियों, विधायकों की सेलरी बढ़ाने को लेकर लाया गया विधेयक दिल्ली विधानसभा में पास हो गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है। 12 से 30 हजार की सैलरी 12 से 30 हजार की सैलरी दिल्ली विधानसभा में स्पीकर, मंत्रियों, विधायकों व विपक्ष के नेता की सेलरी को बढ़ाने वाला विधेयक विधानसभा में पास हो गया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 11 साल से विधायकों की सेलरी 12,000 रुपये ही मिलती थी जिसे बढ़ाकर अब 30 हजार रुपये कर दिया गया है।
सैलरी के साथ ही भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है। भत्तों के बढ़ने के साथ अब कुल सैलरी 90,000 रुपये हो गई है। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि भत्तों सहित अब कुल वेतन 90,000 रुपये कर दिया गया है। हालांकि अभी इसे केंद्र से पारित होना बाकी है। सिसोदिया ने बताया कि “केंद्र सरकार को कुछ आपत्ति थी और उन्होंने कुछ सुझाव दिए थे। हमने सुझावों को मानते हुए इसे पारित किया है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसे पास करेगी।”