जनजीवन ब्यूरो
पटना : उत्तर प्रदेश से सटे सीमा में दूसरे चरण का चुनाव कुछ ही देर में शुरु होने जा रहा है। छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में से 23 सीटें नक्सलग्रस्त हैं । इस चरण में कई दिग्गजों की राजनीति का भविष्य तय होने वाला है। उनमें स्पीकर उदय नारायण चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के अलावा कई अन्य दिग्गज हैं ।
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 32 विधानसभा क्षेत्र के 86.13 लाख मतदाता 32 महिला समेत 456 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित हैं। जिन छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें 23 विधानसभा क्षेत्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है।
चुनाव के दौरान झारखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गयी हैं। दूसरे चरण में जिन छह जिलों में मतदान होने वाले हैं, वहां सर्च ऑपरेशन काफी पहले से चलाये जा रहे हैं। शाहाबाद रेंज में 47 आइइडी बरामद किये गये हैं। पिछले कुछ दिनों में गया व रोहतास में केन बम भी बरामद किये गये और नक्सलियों के कई अड्डों पर छापे मारे गये. चकरबंदा में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को भी सीआरपीएफ के कोबरा फोर्स ने ध्वस्त किया है।
इन जिलों में चुनाव
कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया.
यहां सात से तीन बजे तक वोट
चैनपुर, गुरुआ, नवीनगर, कुटुंबा, रफीगंज, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी और अतरी
यहां सात से चार बजे तक वोट
चेनारी (सु), सासाराम, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, बेलागंज और वजीरगंज