जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : एनडीए के उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी नेता मौजूद रहे।
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसा आम आदमी को ऐसा मौका दिया जाएगा। एक किसान के बेटे ने आज नामांकन दाखिल किया है। इस अवसर के लिए पीएम मोदी और नेतृत्व का आभारी हूं। मैं किसान के घर में पैदा हुआ हूं, कक्षा 6 में पढ़ने के लिए 6 किमी पैदल गया, स्कॉलरशिप के जरिए आगे की पढ़ाई की और आज साधारण किसान के बेटे ने नामांकन दाखिल किया है।
दरअसल, दो दिन पहले ही बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किया था। वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो धनखड़ का जीतना तय माना जा रहा है। क्योंकि उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं।
ऐसे में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से सिर्फ बीजेपी के ही 394 सांसद हैं। 390 से ज्यादा वोटों की जीतने के लिए जरूरत होती है। ऐसे तय माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ही बनेंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव के लिए वोटिंग 6 अगस्त को होनी है। नामांकन की अंतिम तारीख 19 जुलाई है। गौरतलब है कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मारग्रेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
इधर, राजस्थान से जाट समुदाय से आने वाले जगदीप धनखड़ को नवीन पटनायक की बीजू जनता दल, जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और AIADMK ने समर्थन देने का ऐलान किया है। बता दें कि जहां धनकड़ राजस्थान के मूल निवासी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मारग्रेट अल्वा राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं।