जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : सीबीएसई ने आज 10वीं कक्षा के टर्म-2 फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम में कुल 94.40 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। सीबीएसई ने बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर उपलब्ध है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर के जरिए ही प्राप्त किये जा सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं सबसे अधिक उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इन विद्यालयों के 99.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। वहीं, इसके बाद स्वतंत्र विद्यालय 96.86 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स 96.61 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर, सीटीएस के स्टूडेंट्स 91.27 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर और सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स 80.68 फीसदी के साथ पांचवें स्थान पर और ऐडेड स्कूलों के स्टूडेंट्स 76.73 फीसदी के साथ छठें स्थान पर रहे।
10वीं में भी त्रिवेंद्रम रीजन आगे
सीनियर सेकेंड्री की तरह ही सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में भी त्रिवेंद्रम रीजन के स्टूडेंट्स सबसे आगे रहे। इनका पास प्रतिशत 99.68 फीसदी रहा। इसके बाद बेंगलूरू रीजन के स्टूडेंट्स 99.22 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर और चेन्नई रीजन के स्टूडेंट्स 98.97 फीसदी पास प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हालांक, दिल्ली ईस्ट (86.96 फीसदी) और दिल्ली वेस्ट (85.94 फीसदी) क्रमश: 14वें और 15वें स्थान पर रहे।
एक बार फिर छात्राएं छात्रों से आगे
इस बार की सेकेंड्री की परीक्षाओं में लड़किया लड़कों से आगे हैं। जहां 95.21 फीसदी गर्ल्स पास हुई हैं तो वहीं 93.8 प्रतिशत बॉयज उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। पिछले साल 99.24 फीसदी छात्राएं और 98.89 फीसदी छात्र पास हुए थे। वर्ष 2020 में 93.31 फीसदी लड़कियां और 901.4 फीसदी लड़के सफल हुए थे।