जनजीवन ब्यूरो / ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसीआईएल) के हेवी हाल इंस्टीट्यूट में मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान (एनआईएन), समाजसेवी संस्था पीपुल्स फाउंडेशन एवं सम्मति वेलनेस सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्साÓ पर आधारित एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। यह कार्यशाला रोगमुक्त भारत और कोविड काल में इम्यूनिटी बढ़ाने की थीम पर आधारित थी। इस कार्यशाला में डीएफसीसीआईएल के सीजी एम विनोद भाटिया (आईआरटीएस), प्रवीण कुमार ईडी, आर के गुप्ता, सीजीएम, पीपुल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष वी एन झा, सचिव राजीव कुमार, योगाचार्य मुकेश जी एवं प्रसिद्ध नेचुरोपैथ डॉ. राजेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर मिश्रा डीजीएम ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए विनोद भाटिया ने प्रशिक्षुओं को उनके व्यस्त और कठिन दैनिक जिंदगी में नेचुरोपैथी एवं योग की सलाह अपनाकर चुस्त-दुरुस्त रहने की सलाह दी। वहीं, वी एन झा ने पीपुल्स फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे होलिस्टिक हेल्थ के कार्यक्रमों के बारे बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. राजेश कुमार सिंह ने अपने एक घंटे के प्रेजेंटेशन एवं ओपन हाउस सेशन के दौरान जीवन में नियंत्रण संतुलित स्वास्थ्यवर्धक आहार, जीवन शैली और कार्यशैली का महत्व बताते हुए लाइफ स्टाइल बीमारियों में, खान-पान, व्यायाम, स्ट्रेस फ्री कार्यशैली और हेल्दी प्लेट की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रशिक्षुओं व अन्य लोगों ने जिसमें युवा सबसे अधिक थे, इस चर्चा में उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया।
योगाचार्य मुकेश ने लोगों का कॉरपोरेट कल्चर में समय के अभाव की चर्चा करते हुए कहा कि हम इस आपा-धापी की जिंदगी में ऑफिस चेयर योगा के माध्यम से कुछ साधारण सुगम यौगिक क्रियाओं द्वारा अपने को स्ट्रेस फ्री रखकर स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने रोचकता से इन यौगिक क्रियाओं को दर्शकों को साथ में रखकर प्रदर्शित किया।
इस कार्यशाला में ट्रेनिंग संस्थान के प्रशिक्षु, कर्मचारी और संस्थान एवं मुख्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने ऐसी कार्यशालाओं को भविष्य में भी आयोजित करने की मांग की।