जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के आत्मा राम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज में गुरुवार को राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान (एनआईएन), समाजसेवी संस्था पीपुल्स फाउंडेशन एवं सम्मति वेलनेस सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। यह कार्यशाला रोगमुक्त भारत और कोविड काल में इम्यूनिटी बढ़ाने की थीम पर आधारित थी। इस कार्यशाला में एआरएसडी कॉलेज के प्रिसिपल प्रोफेसर ज्ञानतोष झा, पीपुल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष वी एन झा, सचिव राजीव कुमार, योगाचार्य मुकेश एवं प्रसिद्ध नेचुरोपैथ डॉ. राजेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक वेलनेस, एआरएसडी कॉलेज डॉ.नीता आजाद और आईक्यूएसी कॉडिनेटर डॉ. विनिता तुली ने किया।
कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर ज्ञानतोष झा ने कहा कि हमें प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानने और समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनका कॉलेज साल भर इस तरह के सकारात्मक कार्यक्रम कराएगा। जबकि, पीपुल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष वी एन झा ने कहा कि हम आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनआईएन द्वारा निर्धारित ऐसे 10 कार्यक्रम करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम युवाओं के महत्व से समाज तक नेचुरोपैथी का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी कहना है कि लाइफ स्टाइल में परिवर्तन अत्यंत जरूरी है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि नेचुरोपैथी आयुष का एक पार्ट है, जो पूरी तरह से मेडिसिन लेस है। योगाचार्य मुकेश ने 20 मिनट का ऑफिस-कम-चेयर योग का सेशन करवाया। साथ ही कहा कि इस क्रियाओं को अत्यंत सुगमता से कम समय में अपनाकर व्यक्ति स्वस्थ और स्ट्रेस फ्री रह सकता है। इस कार्यशाला में ट्रेनिंग संस्थान के प्रशिक्षु, कर्मचारी और संस्थान एवं मुख्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने ऐसी कार्यशालाओं को भविष्य में भी आयोजित करने की मांग की।