जनजीवन ब्यूरो
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक बजे तक 40 फीसदी तक मतदान हो चुका है। छह जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों पर 32 महिला समेत कुल 456 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, स्पीकर उदय नारायण चौधरी और भाजपा के दिग्ग्ज प्रेम सिंह हैं।
इस चरण में नक्सल प्रभावित छह जिलों- जहानाबाद, अरवल, गया, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद में वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में जिन छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें 23 विधानसभा क्षेत्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.
सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे, जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय दोपहर 3 बजे तक और कुछ क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक तय किया गया है.