जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा को सामूहिक अभियान के रूप में मनाने के क्रम में अपने सोशल मीडिया डीपी को तिरंगे से बदलने का आग्रह किया है। पीएम ने कहा कि मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं
पीएम मोदी ने लोगों से 02 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के रूप में तिरंगा को लगाने का आह्वान किया था। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल करते हुए मंगलवार की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी बदल दी। प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर उन्होंने तिरंगा लगाया है।
हर घर तिरंगा अभियान?
हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अगस्त के महीने के तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे।
अमित शाह ने श्री पिंगली वेंकैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली दी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय ध्वज के रचनाकार श्री पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली दी है। अपने ट्वीट में अमित शाह ने कहा कि “देश की अखंडता और स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रचनाकार श्री पिंगली वेंकैया जी ने देशभक्ति के रंगों से राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। राष्ट्रसेवा के महायज्ञ में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर उन्हें नमन।
सनद रहे कि श्री पिंगली वेंकैया एक स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी सिद्धांतों के अनुयायी थे। महात्मा गांधी के अनुरोध पर उन्होंने भारत के राष्ट्रध्वज को केसरिया, सफेद और हरे रंगों के बीच में चक्र के साथ डिजाइन किया था। देश की अखंडता और स्वाभिमान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रचनाकार श्री पिंगली वेंकैया जी ने देशभक्ति के रंगों से राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया।