जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त, 2022 को अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद का उद्घाटन करेंगे। 2,400 बिस्तरों वाला यह स्वास्थ्य संस्थान भारत के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल होगा और माता अमृतानंदमयी मठ (एमएएम) के अधीन खुलेगा। विश्व प्रसिद्ध समाजसेविका और आध्यात्मिक गुरु श्री माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) इस अवसर पर उपस्थित रहकर समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ समारोह में शामिल होंगे। अगले साल से हॉस्पिटल में 150 एमबीबीएस सीट पर दाखिले शुरू होंगे। इसके साथ ही एमडी और नर्सिंग कोर्स के साथ-साथ रोबोटिक्स और कई अन्य स्पेशलिटी कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही हॉस्पिटल में एयर ऐम्बुलेंस के लिए भी सुविधा की प्रक्रिया चल रही है। हेलिपैड तैयार है, जल्द ही डीजीसीए से मंजूरी भी मिल जाएगी।
अस्पताल की विस्तृत रूपरेखा को सांझा करते हुए रेजिडेंट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव के सिंह ने बताया कि यह अस्पताल नवीनतम स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने और उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक समर्पित अनुसंधान खंड होगा जो सात मंजिल की इमारत में कुल तीन लाख वर्ग फुट में फैला होगा जिसमें विशेष ग्रेड ए से डी जीएमपी प्रयोगशालाएं होंगी। यहां नए डायग्नोस्टिक मार्कर्स की पहचान करने पर, एआई, एमएल, बायोइंफार्मेटिक्स आदि ध्यान दिया जाएगा। हम चिकित्सा विज्ञान में दुनिया के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ अनुसंधान सहयोग करने की प्रक्रिया में हैं। व्यापक प्रत्यारोपण कार्यक्रम देश में सबसे बड़े प्रत्यारोपण कार्यक्रमों में से एक होगा। अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि ने भारत के पहले दो डबल हैंड ट्रांसप्लांट और देश के पहले अपर-आर्म डबल हैंड ट्रांसप्लांट जैसी जटिल सर्जरी के साथ कई अन्य जटिल सर्जरी की है, और इसी तरह की महत्वपूर्ण सर्जरी अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद में भी की जाएगी।
कोच्चि के बाद भारत में दूसरा बड़ा अमृता हॉस्पिटल
माता अमृतानंदमयी देवी के आशीर्वाद और प्रेम से निर्मित यह विशाल सुपर-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सुविधा भारत के लोगों की बीमारी को ठीक करने, जरूरतमंदों की मदद करने और चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। 1,200 बिस्तरों वाला यह प्रतिष्ठित अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि के बाद भारत में दूसरा बड़ा अमृता हॉस्पिटल है। अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि को 25 साल पहले माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा ही स्थापित किया गया था।
19 अगस्त को अस्परताल परिसर में 80 महिला पुजारियों और 28 पुरुष पुजारियों की ओर से पूजा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह बहुत कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ देश की सबसे बड़ी ग्रीन-बिल्डिंग हेल्थकेयर परियोजनाओं में से एक है। यह अस्पताल पूरी तरह पेपरलेस होगा। फरीदाबाद और उसके आसपास विभिन्न रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन में पहले से ही मेडिकल आउटरीच प्रोग्राम शुरू कर दिए हैं। इनमें बुजुर्गों के लिए जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं, जिनके तहत न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से पीड़ित लोगों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की जाती है। गरीबों को सस्ता व फ्री इलाज भी मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए एक अलग टीम काम करेगी। इसके साथ ही मरीजों को जेनेरिक दवाइयां ही अस्पताल द्वारा दी जाएंगी।
सनद रहे कि फरीदाबाद सेक्टर -88 में स्थित यह अस्पताल कुल एक करोड़ वर्ग फुट में निर्मित होगा जिसमें 14 मंजिला टावर होगा जहां प्रमुख चिकित्सा सुविधाएं और रोगियों के लिए जगह होगी। यहां ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंसेस, न्यूरोसाइंसेस, गैस्ट्रो-साइंसेस, रीनल साइंसेस, बोन डिजीज और ट्रामा, ट्रांसप्लांट, और मदर एंड चाइल्ड केयर सहित 81 स्पेशियलिटीज और आठ उत्कृष्टता केंद्र होंगे। संक्रामक रोगों से निपटने के लिए अस्पताल में भारत का सबसे बड़ा विभाग भी होगा।