जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद से ही वो फरार हैं, वहीं पुलिस ने उसपर इनाम भी घोषित कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने अब इसपर एक्शन दिखाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकांत त्यागी मामले में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नोएडा की सोसाइटी में पेड़ लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ चुका है। महिला से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी की मुश्किल बढ़ गई और मामला दर्ज होने के बाद से वो फरार है। इस मामले में सरकार और बीजेपी विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है और गृह विभाग को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गृह विभाग से रिपोर्ट तलब करने के साथ-सात मामले के हर बिंदुओं की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने इस मामले में दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब तक इस मामले में प्रभारी निरीक्षक, एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को सस्पेंड को सस्पेंड किया जा चुका है।
मामले में मुश्कलें बढ़ता देख आरोपी नेता ने गौतबुद्धनगर के सूरजपुर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है। कोर्ट ने उसे 10 अगस्त का समय दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सोसाइटी के बाद सुरक्षा लगाई गई है। वहीं पीड़िता को भी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराया गया है। आरोपी नेता की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उसपर इनाम का भी एलान किया गया है। इंटेलीजेंस की मदद ली जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।