जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली / पटना : बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा और जदयू के कथित टकराव और मनमुटाव की खबरों के बीच सूचना है कि CM नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) कल, मंगलवार सुबह 11 बजे बैठक करेगा। इससे इतर कल सुबह 11 बजे लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की बैठक भी होगी।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि JDU नेताओं की बैठक के बाद नीतीश कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश के खिलाफ साजिश जैसा बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जदयू से इस्तीफे पर कहा था कि चिराग पासवान की तरह आरसीपी का भी इस्तेमाल किया गया।
सियासी घटनाक्रम पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, हमें अभी बिहार में राष्ट्रपति शासन की कोई संभावना नहीं दिख रही है। सबसे पहले, यह तय किया जाना चाहिए कि क्या होगा ? उन्होंने कहा कि हम बिहार की जनता के निर्देश के अनुसार निर्णय लेंगे।
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, हमारी पार्टी का फैसला पार्टी आलाकमान लेगा। विधायक आ चुके हैं और कम से कम 10 अगस्त तक पटना में रहेंगे। बिहार कांग्रेस प्रमुख ने कहा, हम पहले से ही राजद के साथ गठबंधन में हैं। हालांकि, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से संपर्क में न होने की बात कही है।