जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फेस मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी है और नियम का उल्लंघन करने वालों से 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। आपको बता दें कि अगस्त के महीने में ही पिछले 10 दिनों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दैनिक मामलों की संख्या में भी उछाल आया है।
हालांकि मास्क पहनने के नियम में इस बार एक बदलाव किया गया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले लोगों पर ये जुर्माना लागू नहीं होगा। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में निजी वाहन से यात्रा कर रहे लोगों के लिए भी गाड़ी के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य था। इस नियम को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
तीन गुना बढ़ी दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या
आपको बता दें कि जुलाई के आखिरी दस दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 14 लोगों की मौत हुई थी, जबकि अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में 40 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में 1 अगस्त को कोरोना वायरस की वजह से दो, 2 अगस्त को तीन, 3 अगस्त को पांच, 4 अगस्त को चार, 5 अगस्त को दो, 6 अगस्त को एक, 7 अगस्त को दो, 8 अगस्त को छह, 9 अगस्त को सात और 10 अगस्त को आठ लोगों की जान गई है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से होने वाली मौतों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है, जो काफी चिंताजनक है।