जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : भाजपा नेता और टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं सोनाली फोगाट की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है। सोनाली फोगाट सोमवार को एक शूट के लिए गोवा गईं थी, जहां मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। बुधवार को गोवा में सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन परिजनों ने कहा कि उन्हें शक है कि सोनाली की हत्या हुई है और वो चाहते हैं कि पोस्टमार्टम दिल्ली के एम्स में हो। इस बीच सोनाली फोगाट की दोनों बहनों ने भी किसी बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाई है। ‘मेरी बहन को हार्ट अटैक नहीं आ सकता’ ‘मेरी बहन को हार्ट अटैक नहीं आ सकता’ मीडिया से बात करते हुए सोनाली फोगाट की बहन रमन ने कहा, ‘मेरी बहन को हार्ट अटैक नहीं आ सकता, वो बहुत फिट थी। हम चाहते हैं कि सीबीआई इस केस की पूरी तरह से जांच करे और सच का पता लगाए। मैं और मेरा परिवार इस बात को मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है। उसे ऐसी कोई मेडिकल समस्या ही नहीं थी।’
वहीं, सोनाली फोगाट की दूसरी बहन रुपेश ने भी इस मामले में साजिश का शक जताया है। रुपेश ने कहा, ‘मौत की खबर आने से एक दिन पहले ही शाम को सोनाली ने मुझे फोन किया था। सोनाली ने फोन पर मुझसे कहा कि यहां कुछ गड़बड़ चल रहा है और वो वॉट्सऐप पर बात करना चाहती है। इतना कहकर उसने फोन काट दिया और उसके बाद जब मैंने इधर से फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया।’
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को उनकी बहन ने बताया था कि सोनाली ने मां को भी फोन किया था और कहा कि खाना खाने के बाद से उसे कुछ ठीक नहीं लग रहा है। सोनाली को लग रहा था कि उसके खाने में कुछ मिलाया गया है। हालांकि सोनाली की बहन के इन आरोपों पर गोवा के डीजीपी ने कहा कि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया है और पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बुधवार को सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
बुधवार को गोवा में सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि सोनाली के भाई रिंकू ने कहा कि उन्हें यहां हुए पोस्टमार्टम पर भरोसा नहीं है। मीडिया से बात करते हुए रिंकू ने कहा, ‘मैंने गोवा के अंजुना पुलिस थाने में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। मेरी बहन की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। हमें दो लोगों पर शक है, जिनमें से एक मेरी बहन का पर्सनल असिस्टेंट है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सोनाली की मौत की जांच सीबीआई से कराई जाए।’
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने आगे कहा, ‘गोवा में मेरी बहन के शव का जो पोस्टमार्टम हुआ है, उससे हम लोग संतुष्ट नहीं हैं। हम चाहते हैं कि मेरी बहन के शव का पोस्टमार्टम दिल्ली के एम्स में किया जाए।’ गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रह चुकीं सोनाली फोगाट भाजपा में सक्रिय थीं और 2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरीं थी।
सोनाली के पति की भी हुई संदिग्ध मौत
आपको बता दें कि सोनाली फोगाट के पति की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। दिसंबर 2016 में जब सोनाली किसी काम से मुंबई गई हुईं थी तो उनके पति संजय फोगाट की मौत की खबर आई। सोनाली के जाने के बाद अब उनके परिवार में उनकी मां और एक 14 साल की बेटी है। सोनाली की दो बहनें और एक भाई है, जिनकी शादी हो चुकी है।
सोनाली सोनाली फोगाट भारतीय जनता पार्टी में एक्टिव थीं और 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें हरियाणा की आदमपुर सीट से टिकट दिया। हालांकि सोनाली फोगाट को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया हुआ था। पार्टी में उनकी सक्रियता देखते हुए उन्हें हरियाणा, नई दिल्ली और चंडीगढ़ में भाजपा अनुसूचित जनजाति विंग के प्रभारी पद की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।