जनजीवन ब्यूरो / पटना : नीतीश कुमार ने हाल ही में एनडीए का साथ छोड़ दिया था और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई। नई सरकार के गठन के बाद बुधवार को दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया। इसके पहले दिन नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया। ऐसे में सीएम अब आराम से अपनी नई सरकार चला सकते हैं। इससे पहले बुधवार सुबह स्पीकर के साथ चल रहे विवाद में भी सरकार को राहत मिली, जहां सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया।
वहीं विधानसभा में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में हमने कहा था कि ज्यादा सीट आप जीतते हैं तो आपका मुख्यमंत्री बनना चाहिए, लेकिन मुझ पर दबाव बनाया गया कि आप ही संभालिए। हमारी पार्टी के लोगों ने तय किया तो हम जहां पहले थे वहां चले गए। वहीं जब नीतीश कुमार बोल रहे थे बीजेपी के कई विधायकों ने वॉकआउट कर दिया, जिस पर नीतीश ने कहा कि आप (बीजेपी विधायक) सब भाग रहे हैं? अगर आप मेरे खिलाफ बातें करेंगे तो ही आपको अपनी पार्टी में पद मिलेगा। आप सभी को अपने वरिष्ठ आकाओं से आदेश मिला होगा।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने (जेडीयू और आरजेडी) बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। देशभर के नेताओं ने मुझे फोन किया और इस फैसले पर बधाई दी। मैंने उन सभी से 2024 के चुनाव में एक साथ लड़ने का आग्रह किया। अगर मिलकर लड़े तो 2024 भी जीतेंगे। दिल्ली से कुछ काम नहीं हो रहा सिर्फ प्रचार हो रहा है, लोगों की आय घट रही है।
स्पीकर का चुनाव 26 को
वहीं महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि वो इस्तीफा नहीं देंगे, जिसके बाद आरजेडी ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही। हालांकि बुधवार को सिन्हा अपने बयान से पलट गए और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ऐसे में डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने फ्लोर टेस्ट करवाया। उन्होंने बताया कि नए स्पीकर का चुनाव 26 अगस्त को होगा।