जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । ढाई साल और पांच साल की दो बच्चियों से हुए गैंगरेप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लेफ्टीनेंट गर्वनर से सवाल किया है । केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर मोदी और नजीब जंग से पूछा है कि, ”नाबालिगों के साथ बार-बार हो रही रेप की घटनाएं शर्मनाक और चिंताजनक हैं । दिल्ली पुलिस सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो गई है । पीएम और उनके एलजी क्या कर रहे हैं?” केजरीवाल ने यह भी लिखा कि वह पीड़िता से मिलने जा रहे हैं।
गैंगरेप का पहला मामला दिल्ली के नांगलोई इलाके का है। यहां शुक्रवार को ढाई साल की एक बच्ची का कथित तौर पर दो लोगों ने बलात्कार किया । बताया जाता है कि, बच्ची को उसके घरवाले रामलीला देखने के लिए साथ ले गए थे, लेकिन अचानक लाइट चली गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी उसे अगवा कर ले गए और उसका रेप किया। पड़ोसियों को बच्ची एक पार्क में बेहोश पड़ी मिली। बच्ची के शरीर से खून बह रहा था। उसके प्राइवेट पार्ट्स में गहरी चोटें आई थीं। खून रोकने के लिए बच्ची की सर्जरी करनी पड़ी। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दूसरा मामला भी शुक्रवार का है। आनंद विहार इलाके में पांच साल की बच्ची से तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची घर पर अकेली थी जब उसका पड़ोसी उसे अपने घर ले गया। उसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका रेप किया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पड़ोसी के मुताबिक, बच्ची चिल्ला रही थी और उसके कपड़े खून से सने हुए थे। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।