जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : नारनौल के गांव मिर्जापुर बाछोद की बेटी तनिष्का यादव ने नीट यूजी 2022 परीक्षा में इतिहास रच दिया है। तनिष्का ने देशभर में टॉप किया है। तनिष्का ने 720 में 715 अंक प्राप्त किए हैं। एनईईटी ने मध्यरात्रि को यह परिणाम घोषित किया। पंजाब के अर्पित नारंग सातवें और जम्मू-कश्मीर के हाज़िक परवेज लोन 10वें, दिल्ली के वत्स बत्तरा और कर्नाटक के हृषिकेश गंगुले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। कर्नाटक की रुचा पावाशे, तेलंगाना के एराबेली सिद्धार्थ राव, महाराष्ट्र के ऋषि बाल्से क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे। साथ ही शीर्ष 50 में हरियाणा की निशा (38वें) और अक्षत (49वें) हैं। 17 जुलाई को परीक्षा में बैठने वाले 17,64,571 छात्रों में से 9,93,069 को योग्य घोषित किया गया था। ये छात्र देश के मेडिकल कॉलेजों में लगभग 88,000 एमबीबीएस सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसका मतलब है कि प्रत्येक एमबीबीएस सीट के लिए 11.2 उम्मीदवार होंगे। नीट-यूजी, 2021 में 15,44,275 उम्मीदवारों में से 8,70,074 ने परीक्षा पास की थी।
नारनौल में जश्न का माहौल
तनिष्का की दसवीं तक की पढ़ाई नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन में हुई। इसके बाद 12 की पढ़ाई उन्होंने राजस्थान के कोटा शहर में रहकर की। तनिष्का की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। तनिष्का के माता-पिता यही गांव में रहते हैं तथा दोनों ही सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। नारनौल के ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी तनिष्का यादव ने वह कर दिखाया है जो आज तक क्षेत्र की किसी बेटी ने नहीं किया था। तनिष्का ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा में पूरे देश में टॉप किया है। तनिष्का ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए कोई विशेष समय नहीं निकालती थी, लेकिन उन्होंने नीट की तैयारी दसवीं से ही शुरू कर दी थी। फोन पर हुई बातचीत में तनिष्का ने बताया कि अगर पूरी लगन व मेहनत से किसी की तैयारी की जाए तो सफलता पाना कोई मुश्किल बात नहीं है। तनिष्का के पिता कृष्ण कुमार यही गांव मिर्जापुर बाछोद के स्कूल में सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। वही तनिष्का की मम्मी सरिता यादव सीहमा के सरकारी स्कूल में पीजीटी हिस्ट्री की लेक्चरर हैं। तनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा सीआरपीएफ से रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट राम अवतार यादव व दादी रेशमी देवी को दिया है।
तनिष्का ने बताया कि उसके पूरे परिवार ताऊ रमेश कुमार अधीक्षक भिवानी बोर्ड व बड़े ताऊ सुरेश कुमार यादव निरीक्षक सीआरपीएफ सहित माता-पिता ने पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया तथा इसके लिए मोटिवेट किया। नारनौल के यदुवंशी शिक्षा निकेतन से दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कोटा नीट की तैयारी के लिए चली गई थी तथा वही डीडीपीएस स्कूल से प्लस टू की। तनिष्का ने 10वीं में 96.4 और प्लस टू में 98.6% नंबर प्राप्त किए हैं वही उन्होंने जेईई मेंस में भी 99.5% प्राप्त किए थे।