जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कोरोना काल ने जिस तरह से लोगों के बीच दूरियां बढाई इससे कोई अनजान नहीं है। लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने से हिचकते थे क्योंकि कोरोना वायरस बहुते तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता था। लेकिन अब आप कोरोना वारस मुक्त ट्रेन में तफर कर सकेंगे। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कोरोना वायरस मुक्त ट्रेन करने की योजना पहले वंदे भारत ट्रेन में चलाई जाएगी बाद में इस अन्य ट्रेन में भी लागू कर दिया जाएगा।
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा रेलवे ट्रेनों के कोच को कोरोना मुक्त बनाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने जा रहा है। अल्ट्रा वायलेट किरणों से कोरोना वायरस व अन्य कीटाणु को मारने की व्यवस्था की गई है। ट्रेनों के कोच को कोरोना व कीटाणु मुक्त करने लिए अल्ट्रा वायलेट सी रेडिएशन (यूवी-सी) स्वचालित उपकरण का प्रयोग करेगा। उपकरण से अल्ट्रा वायलेट सी किरण निकलती हैं जो कोच के सभी कोने में जाकर कीटाणु को नष्ट कर देती हैं। इनसे निकलने वाली किरणें कोरोना वायरस के न्यूक्लियस को नष्ट कर देती हैं, जिससे वायरस की वृद्धि नहीं होती है। इस सिस्टम से कोच 99.99 फीसद कोच कीटाणु रहित हो जाता है। यह सिस्टम भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद व भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है।
यह सिस्टम रिमोट द्वारा संचालित किया जाता है। इसमें दवा का प्रयोग नहीं किया जाता है।