जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : मार्च माह से निदेशक का राह देखता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बाहरी डॉक्टर को कमान देने की तैयारी हो रही है। नए निदेशक के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) को दो नए डाक्टरों के नाम भेजे गए हैं। जो दो नाम भेजे गए हैं वे निदेशक पद के लिए अप्लाई तक नहीं किए हैं।
जिसमें त्रिवेंद्रम स्थित श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डा. संजय बिहारी व ईएसआइ अस्पताल हैदराबाद के डा. एम श्रीनिवास का नाम शामिल है। इससे एम्स निदेशक पद के लिए दावेदारी दिलचस्प हो गई है। ऐसे में एम्स में इस बार निदेशक पद पर किसी ऐसे डाक्टर की नियुक्ति संभावना जाहिर की जा रही है, जो एम्स के डाक्टरों के लिए चौंकाने वाला नाम हो सकता है।
डा. एम श्रीनिवास एम्स के ही पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में कार्यरत थे, जो अभी प्रतिनियुक्ति पर ईएसआइ अस्पताल हैदराबाद में नियुक्त हैं। डा. संजय बिहारी पहले संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ में थे। इसी साल अप्रैल में उन्होंने श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान की कमान संभाली है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों डाक्टरों ने एम्स के निदेशक पद के लिए आवेदन भी नहीं किया था। लेकिन अचानक उनका नाम जुड़ने से उन्हें एम्स के निदेशक पद के प्रबल दावेदारों में माना जाने लगा है। पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी एम्स के विकास के लिए आयोजित चिंतन शिविर में भी इन दोनों डाक्टरों को निमंत्रण दिया गया थे। वे चिंतन शिविर में शामिल भी हुए थे।
उल्लेखनीय है कि एम्स के वर्तमान निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल मार्च में सप्ताह हो गया था। इसके बाद उन्हें निदेशक पद पर तीन माह के लिए सेवा विस्तार दिया गया था। जून में यह अवधि पूरी होने के बाद तीन माह के लिए दोबारा सेवा विस्तार दिया गया था। 23 सितंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा गठित चार सदस्यीय सर्च कमेटी ने मार्च में एम्स के निदेशक पद के लिए तीन डाक्टरों के नाम की सूची एसीसी को भेजी थी। जिसमें एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डा. राजेश मल्होत्रा, इंडोक्रिनोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. निखिल टंडन व गैस्ट्रोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. प्रमोद गर्ग का नाम शामिल था। इसके बाद कुछ कमेटी को कुछ और डाक्टरों का नाम भेजने का निर्देश दिया गया था।
इसलिए कमेटी ने दूसरी सूची में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक डा. बलराम भार्गव, एम्स के न्यूरोलाजी विभाग की प्रमुख डा. एमवी पद्मा और जिप्मेर (जवाहरलाल नेहरू पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) के निदेशक डा. राकेश अग्रवाल का नाम भेजा। इसमें अब दो नाम और जुड़ गए हैं।
अभी तक बाहर के किसी डाक्टर ने एम्स के निदेशक पद की कमान नहीं संभाली है। अब तक एम्स के डाक्टर ही निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं। इस बार दूसरे अस्पतालों के डाक्टर भी निदेशक पद की दौड़ में शामिल हैं।