जनजीवन ब्यूरो / नोएडा : नोएडा के एक आवासीय सोसायटी जलवायु विहार की बाहरी दीवार का एक हिस्सा गिर गया, जिसके मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसा सेक्टर-21 स्थित जल वायु विहार में हुआ और कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और चार लोगों की मौत हो गई है। अधिकारी ने कहा, ‘बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया गया है। दमकल विभाग के कर्मी और वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं।” दमकल विभाग के प्रमुख अरुण कुमार सिंह सहित 5 दमकल अधिकारियों की निगरानी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 21-ए जलवायु विहार की बाहरी दीवार (बाउंड्री वाल) के किनारे बनी साढ़े तीन फुट गहरी नाली की एक हफ्ते से मरम्मत और सफाई का कार्य करवाया जा रहा था। कुमार ने बताया कि अचानक जलवायु विहार की पुरानी बाहरी दीवार का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिससे वहां पर काम कर रहे पंकज (पुत्र सोमवीर सिंह), संजीव (पुत्र भगवान सिंह), नन्हे (पुत्र उरवान), विनोद (पुत्र राम सिंह), दीपक (पुत्र नरेश), ऋषि पाल (पुत्र ज्ञान सिंह), जोगेंद्र (पुत्र राजपाल), पप्पू (पुत्र नेम सिंह), पुष्पेंद्र (पुत्र भगवान सिंह), पन्नालाल (पुत्र झंडू), अमित (पुत्र धनपाल), धरमवीर (पुत्र रामनिवास) सहित 12 मजदूर मलबे के नीचे दब गए।