जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहारी बाबू की दाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में नहीं गलने से शॉटगन आज कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की है । बिहार में हो रहे चुनाव के बीच कांग्रेस के मीडिया प्रभारी से इस मुलाकात को लेकर राजनीति तेज हो गई है।
सूरजेवाला और शत्रुघन सिन्हा की ये मुलाकात करीब 40 मिनट तक हुई। इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से जन्म दिन की बधाई देने के बहाने बिहारी बाबू मिल चुके हैं । रात के अंधेरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें बेहतर मुख्यमंत्री बता चुके हैं । लेकिन इन दोनों से मुलाकात चुनाव के एलान से पहले हुई थी । लेकिन बीच चुनाव में विरोधी पार्टी के मीडिया प्रमुख से मुलाकात करके बिहारी बाबू ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं ।
शत्रुघन सिन्हा इन दिनों पार्टी में साइड लाइन चल रहे हैं । आलम यह है कि बिहार में विधानसभा चुनाव परचम पर है और फिल्म अभिनेता को एक भी रैली में अपने किरदार निभाने का अवसर नहीं मिला है। उपेक्षित शत्रुघन सिन्हा मंहगाई को लेकर मोदी सरकार को कोस रहे हैं।
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए ट्वीट कर के लिखा है कि दाल का रेट 2०० रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक हो गया है। प्याज की कीमत भी आम लोगों के आंखों से आसू बहा रही है। केंद्र सरकार को मंहगाई रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए। बिहारी बाबू अटल बिहारी वाजपेयी के शासन की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को कहते हैं कि उस समय भी प्याज का रेट 6० रुपए हुआ था, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश था।
मंहगाई से तो सभी वाकिफ हैं, दरअसल शॉटगन की परेशानी यह है कि बिहार चुनाव में उनको न तो स्थानीय नेता घास डाल रहे है और न ही केंद्रीय स्तर पर किसी तरह की सलाह ली जा रही है। इसी परेशानी के कारण उन्हें दाल औरप्याज का भाव मालूम हो रहा है।
दो दिन पहले ही पहले और दूसरे चरण के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत को लेकर भी बिहारी बाबू आशंका जता चुके हैं । जबकि पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज ही कहा है कि बिहार में जिन 81 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं उनमें से पार्टी 58 सीटों पर जीतेगी । फिल्मी दुनिया में शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघन सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी के सांसद हैं।
दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं.बिहारी बाबू वाजपेयी सरकार में कई मंत्रालय संभाल चुके हैं. लेकिन मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज हैं और समय समय पर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहते हैं । पिछले दिनों चर्चा चली थी कि पत्नी के टिकट के लिए पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयानबाजी कर रहे हैं. और नीतीश की तारीफ कर रहे हैं ।