जनजीवन ब्यूरो / हमीरपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां मंगलवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे का निर्णय जनता ही करेगी।उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने ओपीएस लागू करने की ठानी है तभी इसे घोषणापत्र में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जुमले ही मार सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत 3570 किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं। लोकतंत्र जोड़ कर रखना, देश का ताना-बाना टूट रहा है उसे जोड़ना इस यात्रा का उद्देश्य है क्योंकि देश बिखरा तो नहीं संभल पाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा में बार-बार मुख्यमंत्री बदलने की परंपरा है, लेकिन यह परंपरा कांग्रेस में नहीं है। श्रीनेत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन दिल्ली में जुमलेबाजी करता है और दूसरा यहां हेलीकॉप्टर से इस प्रदेश में घूमता है। सुप्रिया ने कहा कि भाजपा 40 उड़न खटोलों को उड़ा रही है। प्रदेश में कोरोना काल में जब बच्चे दूसरे स्थानों पर फंसे हुए थे और अपने घरों को आना चाहते थे उस समय यह उड़न खटोला क्यों नहीं पहुंचे। मोदी प्रदेश में 8 बार आ चुके हैं मगर धरातल पर कुछ नहीं दिखता। कर्जे में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को निचोड़ कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल में रैलियां कर रही है यहां के लोगों के मुद्दे उठा रही हैं लोग उनकी बात को समझ भी रहे हैं।