जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर गुरुवार को टीम 9 के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद ट्वीट के जरिए देश और प्रदेश के लोगों से एक जरूरी अपील भी की। सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा, ”प्रिय प्रदेश वासियो, बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करें। यूपी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी संभव प्रयास लगातार जारी हैं।” सीएम योगी ने आगे लिखा, आपकी सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
इससे पहले एक ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, ”विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध हम सभी की लड़ाई निरंतर जारी है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें।”
बता दें, चीन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। चीन के हालात देखकर भारत में चिंता बढ़ गई है। भारत में कोरोना वायरस की स्थिति की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 185 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार 515 पहुंच गई है।