जनजीवन ब्यूरो / काठमांडू : नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सेती नदी की खाई में प्लेन गिरा है। अब तक कुल 36 शव बरामद किए गए हैं। हालांकि नेपाल सेना के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में कुल 16 शव बरामद हुए हैं।
विमान में सवार थे 5 भारतीय
क्या जहाज पर विदेशी नागरिक थे? नेपाल की यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में सवार 72 लोगों में से 10 विदेशी नागरिक थे। विमान में सवार लोगों में 5 भारतीय थे। हालांकि भारतीय बच पाए हैं या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा थै
नेपाल के पोखरा में रविवार को 72 लोगों को लेकर जा रहा यात्री विमान एटीआर-72 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान एयरपोर्ट और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती गंडकी नदी के तट पर स्थित जंगली भूमि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल से अब तक 36 शव निकाले जा चुके हैं। दुर्घटनास्थल से अब तक 36 शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि, नेपाली मीडिया की रिपोर्ट ने दावा किया है कि अब तक 53 शव बरामद किए जा चुके हैं।
किस-किस देश के लोग सवार थे विमान में
दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान में आग लग गई और बचावकर्मी इसे उतारने की कोशिश कर रहे थे। यात्रियों के लिस्ट से पता चलता है कि जहाज पर सवार यात्रियों में से 11 इंटरनेशन यात्री थे, जिसमें तीन बच्चे शामिल हैं। हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, “दुर्घटना के समय विमान में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश नागरिक, दो कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।” पोखरा एयरपोर्ट पर यात्री विमान हादसे के बाद सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।