जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख का ऐलान कर दिया है। राज्य की कुल 60 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 27 फरवरी को एक चरण में होगी। जबकि रिजल्ट का ऐलान 2 मार्च को किया जाएगा। चुनाव आयोग की तरफ से राज्य में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
चुनाव आयोग की तरफ से मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राज्य की कुल 60 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 27 फरवरी को एक चरण में होगी। जबकि रिजल्ट का ऐलान 2 मार्च को किया जाएगा। चुनाव आयोग की तरफ से राज्य में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
वहीं, चुनाव आयोग की तरफ से त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। आयोग के मुताबिक नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें – 31.47 लाख महिला मतदाता, 97,000 80+ मतदाता और 31,700 विकलांग मतदाता शामिल हैं। चुवाव में विकलांग मतदाताओं के लिए अलग से अलग से वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी।
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मेघालय में 3,482 पोलिंग वूथ बनाए गए हैं। वहीं, 50 प्रतिशत पोलिंग वूध की पर वेब कास्टिंग की जाएगी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। आपको बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 15 मार्च को खत्म हो रहा है।
इधर, चुनाव आयोग ने बताया है कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च में किया जाएगा। इन राज्यों में चुनाव को लेकर भी आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भाजपा की सरकार है। जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है।