जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बुधवार को नागालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार नागालैंड की सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा, जिसके लिए 27 फरवरी की तारीख तय की गई है। इसी दिन मेघालय में भी वोटिंग है, जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को ही चुनाव करवा लिए जाएंगे। वहीं तीनों राज्यों के परिणाम 2 मार्च को एक साथ आएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक नागालैंड में 31 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद उम्मीदवार 7 फरवरी तक नामांकन कर सकते हैं। फिर चुनाव आयोग की टीम 8 फरवरी को नामांकन की स्क्रूटनी करेगी, जबकि 10 फरवरी नाम वापसी की तारीख है। इस सब प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 27 फरवरी को सभी सीटों पर एकसाथ वोटिंग होगी और 2 मार्च को तीनों राज्यों का रिजल्ट आएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक नागालैंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही हर नागरिक को मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, चाहे वो जितने भी दुर्गम इलाके में क्यों ना हो।
क्या था पिछला परिणाम?
दरअसल नागालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं, जिन पर 2018 में चुनाव हुआ था। उस दौरान 11 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया, जबकि NPF को 27 सीटें मिलीं। इसके अलावा NDPP ने 16, NPP ने 2 और जेडीयू ने 1 सीट हासिल की। वहीं एक सीट पर निर्दलीय ने भी बाजी मारी थी। इसके बाद बीजेपी और NDPP ने मिलकर गठबंधन किया। साथ ही मुख्यमंत्री की कुर्सी नेफ्यू रियो के पास गई।
2315 बूथ बनेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक नागालैंड में कुल 2315 बूथ बनाए जाएंगे। ये सब स्कूलों में होंगे, जहां टॉयलेट, बिजली, कुर्सी-मेज आदि की व्यवस्था की जाएगी। चुनाव बाद उन सामनों को स्कूल को गिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा 50 प्रतिशत बूथों से वेब कास्टिंग की जाएगी।
Nagaland Election: नागालैंड में कितने चरणों में होगी वोटिंग और कब आएंगे रिजल्ट? जानिए
जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बुधवार को नागालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार नागालैंड की सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा, जिसके लिए 27 फरवरी की तारीख तय की गई है। इसी दिन मेघालय में भी वोटिंग है, जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को ही चुनाव करवा लिए जाएंगे। वहीं तीनों राज्यों के परिणाम 2 मार्च को एक साथ आएंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक नागालैंड में 31 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद उम्मीदवार 7 फरवरी तक नामांकन कर सकते हैं। फिर चुनाव आयोग की टीम 8 फरवरी को नामांकन की स्क्रूटनी करेगी, जबकि 10 फरवरी नाम वापसी की तारीख है। इस सब प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 27 फरवरी को सभी सीटों पर एकसाथ वोटिंग होगी और 2 मार्च को तीनों राज्यों का रिजल्ट आएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक नागालैंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही हर नागरिक को मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, चाहे वो जितने भी दुर्गम इलाके में क्यों ना हो।
क्या था पिछला परिणाम?
दरअसल नागालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं, जिन पर 2018 में चुनाव हुआ था। उस दौरान 11 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया, जबकि NPF को 27 सीटें मिलीं। इसके अलावा NDPP ने 16, NPP ने 2 और जेडीयू ने 1 सीट हासिल की। वहीं एक सीट पर निर्दलीय ने भी बाजी मारी थी। इसके बाद बीजेपी और NDPP ने मिलकर गठबंधन किया। साथ ही मुख्यमंत्री की कुर्सी नेफ्यू रियो के पास गई।
2315 बूथ बनेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक नागालैंड में कुल 2315 बूथ बनाए जाएंगे। ये सब स्कूलों में होंगे, जहां टॉयलेट, बिजली, कुर्सी-मेज आदि की व्यवस्था की जाएगी। चुनाव बाद उन सामनों को स्कूल को गिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा 50 प्रतिशत बूथों से वेब कास्टिंग की जाएगी।