ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / रायपुर । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता कौन है, वो अनोखे लाल हैं जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक झंडे को लेकर चले। वो दिनेश हैं जो इसी तरह से देश के ध्वज को लेकर नंगे पाव चले। ऐसे कई नाम हैं। यूपी में हम मजाक में कहते हैं, ये लाइफ लॉन्ग कांग्रेस सफरर होते हैं। जो कार्यकर्ता आजीवन अपने वजूद के लिए संघर्ष करता है वो, मैं उसके पक्ष में बोलना चाहती हूं। जब भी हम इकट्ठे होते हैं। नए-नए प्रस्ताव लाते हैं। हमने कहा है कि मंडल, ब्लॉक तक संगठन बनाना है। लेकिन यह कागज पर नहीं होना चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा निकली, राहुल गांधी बैठे हैं। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा की लकीर खींचकर दिखाई। जो बहुत समय से नहीं हुआ था। उन्होंने करके दिखाया।