जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक में किसी तरह की गुटबाजी से साफ इंकार किया है। पार्टी मुख्यालय में कांग्रस सीईसी बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे कर्नाटक पीसीसी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार, विधायक दल के नेता सिद्धारमैया और प्रदेश महसचिव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी एक जुट और कर्नाटक में सरकार बनाना एक लक्ष्य है।
हाल में ही वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कुछ ऐसा बयान दिया था जिसके बाद एक बार फिर से कांग्रेस में टकराव को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। सिद्धारमैया के बयान पर डीके शिवकुमार की प्रतिक्रिया भी आई है। डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं किसी के बयान से निराश नहीं हूं। मुझे पता है कि सिद्धारमैया का दिल क्या है, मेरा दिल क्या है। जीत हमारी होगी, हमारा मकसद कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना है। कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना है और हम राज्य में सुशासन लाएंगे। हम सब एक साथ खड़े हैं। दरअसल सीएम पद को लेकर बीते दिनों कांग्रेस के भीतर गुटबाजी होने की खबर आ रही थी।
कांग्रेस 4 गारंटी देने की घोषणा
वहीं प्रदेश महासचिव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय चयन समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की आज बैठक हुई। सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 4 गारंटी देने की घोषणा करती है। गृह लक्ष्मी योजना जिसमें परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे, गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी। अन्न भाग्य योजना में बीपीएल परिवारों को 10 किलो चावल हर महीने मुफ्त दिए जाएंगे, युवा निधि योजना में कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को ग्रेजुएशन के बाद 2 साल तक 3000 रुपए प्रति महीना दिए जाएंगे।