जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक इंटरव्यू के सामने आने के बाद राजनीति में गरमाहट आ गई है। सत्यपाल मलिक ने 2019 के पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार बताते हुए कई सनसनीखेज़ दावे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 2019 में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुआ हमला सिस्टम की ‘अक्षमता’ और ‘लापरवाही’ का नतीजा था।
मलिक ने भ्रष्टाचार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पीएम को करप्शन से बहुत नफ़रत नहीं है।
कांग्रेस पार्टी ने सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू को लेकर बीजेपी पर लगातार हमले कर रही है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत्र ने पत्रकारों से कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इस पर मुंह क्यों नहीं खोलते हैं। पहले को विपक्षी दल आरोप लगाते थे लेकिन अब तो पार्टी के कद्दावर नेता ही आरोप लगा रहे हैं। इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने मीडिया पर तंज़ कसते हुए लिखा, ”पुलवामा हमले की सच्चाई के बारे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी नेता सत्यपाल मलिक द्वारा किए गए बड़े रहस्योद्घाटन पर भारत के कितने राष्ट्रवादी मीडिया चैनल प्राइम-टाइम में बहस कर रहे हैं? क्या कोई है??”
सत्यपाल मलिक के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों के साथ कई अन्य लोग भी सवाल खड़े करते हुए इस इंटरव्यू के क्लिप ट्वीट कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, “मोदी जी, अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं। सत्यपाल मलिक जी ने भी बोला कि मोदी जी को भ्रष्टाचार से कोई परहेज़ नहीं है। जो सर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, उसके लिए भ्रष्टाचार क्या मुद्दा होगा?
महुआ मोइत्रा ने लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने एक बहुत स्पष्ट इंटरव्यू में पुलवामा के पीछे के झूठ से पर्दा उठाया है। इसमें बताया गया है कि आरएसएस का आदमी अदानी के लिए कैसे रिश्वत देता है।”
मुख्यधारा के चुनिंदा मीडिया संस्थानों में इस बारे में ख़बर प्रकाशित होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का मीडिया संस्थान कब तक रेंगता रहेगा।
मलिक को लेकर हो रहे हमले पर बीजेपी भी चुप बैठने वाली नहीं थी। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए हैं। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने इस इंटरव्यू के उस अंश को जारी किया, जिसमें सत्यपाल मलिक कह रहे हैं कि अमित शाह के बारे में उनका पहले का एक दावा ग़लत है। वे कह रहे हैं कि शाह ने पीएम मोदी के बारे में ऐसी बातें नहीं कही थीं।
इस पर मलिक को घेरते हुए मालवीय ने लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक स्वीकार कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में गृह मंत्री अमित शाह की कही बातों को लेकर उन्होंने झूठ बोला और आधारहीन कहानियां गढ़ीं…. उन्होंने जब ये आरोप लगाए थे, तब भी किसी ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन यह उनकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।”