जनजीवन ब्यूरो / मैसूर । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने चुनाव प्रचार के दौरान इमोशनल कार्ड चला है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कहा कि इस चुनाव के बाद वह चुनावी राजनीति छोड़ देंगे। सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वरुणा विधानसभा सीट से सिद्धारमैया को टिकट दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धारमैया ने वरुणा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे आएंगे।
सीएम का नाम पार्टी तय करेगी- सिद्धारमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हम जाति के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं। हम सभी समुदायों से वोट की उम्मीद करते हैं, लिंगायत समुदाय से भी, अब कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह पार्टी तय करेगी।
कांग्रेस ने 216 उम्मीदवार किए घोषित
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अब तक 216 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। बाकी 8 सीटों पर अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बाकी सीटों पर भी नामों का एलान किया जाएगा।