जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। देश की राजनीति में जड़े जमाने की कोशिश में लगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने औपचारिक रूप से दिल्ली में दस्तक दे दी। उन्होंने बसंत विहार इलाके में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति के नवनिर्मित चार मंजिला अत्याधुनिक केंद्रीय कार्यालय ‘बीआरएस भवन’ का वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच उद्घाटन किया और पार्टी के सांसदों-विधायकों व नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस दौरान केसीआर ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन से पार्टी के देशभर में विस्तार को गति मिलेगी।
वेदोक्त रीति से पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री केसीआर के पुत्री और विधान पार्षद के कविता ने कहा कि तेलंगाना राज्य गठन के एकल लक्ष्य के साथ शुरू हुई एक पार्टी ने कठिन राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद और तेलंगाना के विचार में विश्वास करने वाले प्रत्येक नागरिक के भारी समर्थन के साथ सफलता हासिल की। एक मिशन के साथ एक व्यक्ति जिसकी प्रतिबद्धता ने देश भर के 39 राजनीतिक दलों को तेलंगाना राज्य का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया। यह तेलंगाना के गठन और विकास के लिए केसीआर की राजनीति और दृढ़ता है कि आज बीआरएस लोकसभा में 9 सांसदों, राज्यसभा में 7 सांसदों और तेलंगाना में 105 विधायकों के साथ है, पार्टी एक राष्ट्रीय बिजलीघर के रूप में विकसित हुई है। हमारी पार्टी के दिल्ली कार्यालय का खुलना हर गुलाबी सिपाही के लिए गर्व का क्षण है।
केसीआर पिछले करीब एक साल से राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में तीन बड़ी रैलियों के साथ प्रभावी उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद अब दिल्ली में खुद के केंद्रीय कार्यालय से राजनीतिक गतिविधियां संचालित करने की शुरुआत की है।
कार्यालय का उद्घाटन करने केसीआर गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचे। वैदिक रीति से यज्ञ व पूजा अर्चना की। परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और स्तोत्र पाठ के बीच दोपहर 1.05 बजे फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। फीता काटने से पहले उन्होंने पंडितों से सलाह के बाद कुछ देर रुककर शुभ मुहूर्त का इंतजार किया। उद्घाटन के बाद केसीआर ने प्रथम तल पर बने अध्यक्ष कक्ष में कामकाज शुरू किया। इस दौरान विधानसभाध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री प्रशांत रेड्डी, केटी रामाराव, जोगिनपल्ली संतोष कुमार व प्रभाकर रेड्डी मौजूद थे।
चार मंजिलों वाला बीआरएस भवन 11,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बना है। निचले मैदान में मीडिया हॉल और सर्वेंट क्वार्टर होंगे। ग्राउंड फ्लोर पर एक कैंटीन, रेसेप्शन लॉबी और महासचिवों के लिए चार कक्ष बनाए गए हैं। पहली मंजिल में केसीआर चैंबर, अन्य चैंबर और कॉन्फ्रेंस हॉल है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर कुल 20 कमरे उपलब्ध हैं, जिनमें अध्यक्ष का कमरा, कार्यकारी अध्यक्ष का कमरा और शेष 18 अन्य कमरे शामिल है।