ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो
अमरावती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुंटूर जिले के एक गांव में आंध्र प्रदेश के राजधानी शहर अमरावती की आधारशिला रखेंगे । इस अवसर पर एक बड़ा आयोजन किया जाएगा जिसके लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं ।
राज्य सरकार के सलाहकार :संचार: पाराकला प्रभाकर ने बताया कि कृष्णा नदी के किनारे स्थित उद्दंडरायुनिपालेम गांव में आयोजित होने वाले समारोह में करीब चार से पांच लाख लोग शामिल होंगे ।
आंध्र प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी विजयवाड़ा से करीब 40 किलोमीटर दूर हो रहे समारोह में प्रधानमंत्री करीब 90 मिनट तक रहेंगे और वह राजधानी शहर का शिलान्यास करेंगे ।
इस अवसर पर मोदी को अमरावती के ‘भूत, वर्तमान और भविष्य’ पर एक प्रस्तुति दिखाए जाने की उम्मीद है जो ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थल है ।