जनजीवन ब्यूरो/ बेंगलूरु : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई है। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इन दोनों के अलावा 8 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी,बीजेड जमीर अहमद खान हैं। वहीं शपथग्रहण के बाद राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया है। राहुल गांधी ने आज ही चुनाव के दौरान किए गए 5 वादे को कानून बनाने की बात कही है। क्या कहा राहुल गांधी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमने आपसे 5 वादे किए थे। मैंने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते। हम जो कहते हैं वह करते हैं। 1-2 घंटे में कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी और उस मीटिंग में ये 5 वादे कानून बन जाएंगे।
नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को मिटा कर आज मोहब्बत जीत गई है। उन्होंने कहा कि हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद कई बातें लिखी गईं कि कांग्रेस कैसे यह चुनाव जीती, अलग-अलग विश्लेषण किए गए लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस इसलिए जीती क्योंकि हम गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे। हमारे पास सच्चाई थी। बीजेपी के पास पैसा, पुलिस और सब कुछ था लेकिन कर्नाटक की जनता ने उनकी सारी शक्तियों को हरा दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, हम आपको एक स्वच्छ, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे।
शपथग्रहण के दौरान रोहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्ख समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।