जनजीवन ब्यूरो
नागपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विरासत में मिली समस्याओं को ठीक करने और विकास की राह पर देश को आगे ले जाना में थोड़ा समय लगेगा. इसके लिए जनता और प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होना भी जरूरी है.
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर में शंकराचार्य और भगवान बुद्ध के गुण थे. नागपुर में संघ की ओर से आयोजित दशहरा उत्सव में बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाज को एक दूसरे का पूरक बनना है.इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फ़डणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता ये दोनों नेता आरएसएस की पोशाक पहनकर यहां पहुंचे हैं.
कार्यक्रम में भागवत ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश में विश्वास का माहौल है. दुनिया में भारत का सम्मान. मोदी सरकार ने पूरी दुनिया में भारत की साख मजबूत की है. सरकार के प्रयासों की वजह से ही योग और गीता की दुनिया भर में चर्चा है. उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सिरमौर बनाना है.
संघ प्रमुख ने कहा कि दुनिया में भारत नए रूप में उभर रहा है. जब भी कहीं विपत्ति आती है तो भारत मदद के लिए आगे बढ़ता है. अब दुनिया को भारत से अपेक्षाएं हैं. भारत ने हमेशा सभी संस्कृतियों से गहरा नाता और स्नेह रखा है. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया से अच्छे विचार लेना हमारी परंपरा रही है और हमें अपना विकास अपने मूल्यों पर करना है. हमारा विकास समन्वय पर आधारित है. आज भारत की छवि दुनिया के सबसे विश्वस्त देश के रूप में बनी है.
नीति आयोग की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आयोग का घोषणा पत्र देश के विकास की रूपरेखा तय करता है. सभी की सहभागिता से ही विकास संभव है. हमें सभी धर्मों को जोड़कर चलना होगा और धर्म से सभी काम अनुशासित हों. धर्म से त्याग और संयम आता है. उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या बढ़ रही है. इसलिए देश को 70 फीसदी उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है.