जनजीवन ब्यूरो / कोलकाता : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर हिंसा की खबर है। बीडीओ कार्यालय पर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं बीच एक बार फिर से हिंसक झड़प देखी गई। घटना साहेबगंज बीडीओ कार्यालय की है। जहां कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना शनिवार (17 जून) की है, जब नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। साहेबगंज बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
9 जून को भी हुई थी झड़प पिछले हफ्ते शनिवार (9 जून) को भी बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की एक घटना सामने आई थी। जब उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प देखी गई। जब बीजेपी और टीएमसी के समर्थकों ने एक-दूसरे पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके। रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमले में बंदूकों का इस्तेमाल किया था। इस हमले को लेकर बीजेपी ने कहा कि संदेशखाली इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा पार्टी के झंडे को हटा दिया था, जिसका विरोध किया गया तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।